बातचीत : यह ऊर्जा प्रदेश नहीं मुर्दा प्रदेश बनने वाला है   

 सुशीला भंडारी

22 अगस्त 2012 को श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखण्ड) में बडे़ बाँधों के विरोध में विभिन्न जनसंगठनों की एक गोष्ठी हुई, जिसमें रुद्रप्रयाग से सुशीला भण्डारी भी आईं थीं। वहीं उनके साथ कमला पंत तथा उमा भट्ट की बातचीत हुई। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के स्यूरबांगर गाँव के श्री मातबर सिंह नेगी तथा श्रीमती मैनावती की पुत्री सुशीला का विवाह अगस्त्यमुनि के समीपस्थ गाँव रायड़ी के श्री मातबर सिंह भण्डारी से हुआ। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक मन्दाकिनी में जो जल विद्युत परियोजनाएं बन रहीं हैं, स्थानीय जनता निरन्तर उनका विरोध कर रही है। जिसके चलते सुशीला भण्डारी 65 दिन तक पौड़ी जेल में रहीं। इस समय जबकि उत्तराखण्ड में मची तबाही के लिए जलविद्युत परियोजनाओं को सबसे अधिक जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, सुशीला भण्डारी से की गई यह बातचीत दिखाती है कि कैसे हमारी सरकारें जनता की आवाज को कुचलती हैं और कम्पनियों के साथ खड़ी हो जाती हैं।

आपकी शिक्षा कहाँ तक हुई?
कक्षा 5 तक मैंने पढ़ाई की। मेरे मायके में स्कूल नहीं था। हम छ: भाई-बहन हैं, बहनों ने कक्षा 5 तक पढ़ा। भाइयों ने पूरी पढ़ाई की। स्कूल बहुत दूर होते थे तो लड़कियों को भेजते नहीं थे। मैंने बहुत जिद की पिताजी से पर हमारे गाँव से कोई लड़की स्कूल नहीं जाती थी तो मुझे भी नहीं भेजा। नाम रखते थे कि करनी तो खेती-पाती ही है। स्कूल जाकर क्या करेगी।

शादी किस उम्र में हुई?
उस समय तो 14-15 साल की उम्र में शादी हो जाती थी पर मेरी शादी 22 साल में हुई। लोग कहते थे, बूढ़ी हो गई है। मेरे पति के पहले से दो बच्चे थे। उनकी पहली पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। दो बच्चे- एक लड़का, एक लड़की मेरे हैं। दोनों देहरादून में पढ़ाई कर रहे हैं। घर में खेती-पाती है। सिंचाई की जमीन है। रोपाई लगती है।

गाँव में आप लोग सामाजिक कार्य भी करते थे?
हमारे गाँव में महिला मंगल दल की अध्यक्षा बचेन्द्री झिंक्वाण थीं। वे बहुत साल तक अध्यक्ष रहीं। उन्होंने गाँव में सुधार के लिए बहुत संघर्ष किया। जब वर्ष 2003 में उनका कार्यकाल पूरा हुआ तो उन्होंने मुझे महिला मंगल दल का अध्यक्ष बना दिया।

क्या काम करता है महिला मंगल दल गाँव में?
हमने सबसे पहले गाँव के रास्तों की सफाई का अभियान चलाया। बन्दर खेतों में नुकसान कर रहे थे, उनको भगाने का अभियान भी चलाया। हमारे गाँव में कच्ची शराब बनती थी, उसको बंद कराने के लिए आन्दोलन चलाया। कच्ची शराब की तीस भट्टियाँ हमने तोड़ीं। तब पहली बार अखबार में मेरा नाम छपा।

गाँव की महिलाओं ने सहयोग किया इसमें?
हाँ, पूरा सहयोग किया। हम 120 महिलाएँ थीं एक साथ। अब हमारे गाँव में कच्ची शराब नहीं बनती। अगस्त्यमुनि में ठेका है  शराब का, वहाँ से लाते हैं। ब्लॉक की ओर से महिला मंगल दल को पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार भी मिला।

विद्युत परियोजनाओं के विरोध में आप कैसे आईं?
2006 की बात है जब हम लोगों ने अपने खेतों में काम करते हुए देखा कि कम्पनी के कुछ लोग हमारे खेतों, मकानों, छतों में दूरबीन लगाकर सर्वे कर रहे थे।

कौन-सी कम्पनी ?
एल. एन. टी. (लार्सन एन्ड टुर्बो)। हमें कुछ पता नहीं था कि ये क्या कर रहे हैं। हम उनसे बात करते तो वे बिल्कुल बात नहीं करते थे। एक दिन खेत में धान की मड़ाई करते हुए मैंने देखा कि एक आदमी हमारे खेत, गाँव और जंगल की फोटोग्राफी कर रहा था। मैंने उससे पूछा कि क्यों कर रहे हो? तो उसने पूछा कि क्या तुमको पता नहीं है। मन्दाकिनी नदी में जल विद्युत परियोजना बनने वाली है उसी से पहले इलाके की फोटोग्राफी हो रही है। उस दिन तक मैंने जल विद्युत परियोजना का नाम नहीं सुना था। मैंने उससे पूछा यह क्या चीज है तो उसने बताया, पानी से बिजली बनेगी। मैंने पूछा- जैसे टिहिरी में हुआ। उसने कहा- हाँ। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कुछ लोग आये। उन्होंने गाँवभर में कितने परिवार हैं, कितने जानवर हैं, फसलें क्या-क्या होती हैं, सब बातें पूछीं। मैंने बताया कि यह एक ऐसा गाँव है जहाँ 95 प्रतिशत राशन हमारा अपने गाँव में हो जाता है। मुश्किल से 5 प्रतिशत हम खरीदते होंगे।

कितने परिवार हैं आपके गाँव में?
220 परिवार हो गए हैं अब।
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.

परियोजनाएँ शुरू हो रही हैं, क्या गाँव के पुरुषों को भी पता नहीं था?
किसी को मालूम था भी तो उन्होंने हमें बताया नहीं, हमने सोचा यह भूकम्प क्षेत्र है, इसलिए जमीन के टेस्ट हो रहे होंगे। यह 2006 की बात है जब एक बार हम महिलाओं ने निश्चय किया कि जहाँ उनकी मशीनें लगी हैं, वहाँ जाकर विरोध करते हैं और वहाँ जाकर हमने उनकी मशीनें रोक दीं। वे जमीन के अन्दर ड्र्रिंलग करके पाइप डालते थे, यह देखने के लिए कि जमीन मजबूत है कि नहीं। हम 120 के लगभग महिलाएँ थीं तो वहाँ पटवारी, नायब तहसीलदार सब आये। जब कुछ हल नहीं निकला तो हम 10 महिलाएँ जिलाधिकारी के पास गईं। हमने उनसे कहा कि कम्पनी बिना गाँव वालों से पूछे जल विद्युत परियोजना के लिए र्टेंस्टग कर रही है। उन्होंने कहा, अभी वे परीक्षण कर रहे हैं पर जब काम शुरू करेंगे तो आपको विश्वास में लेकर करेंगे। तो हम वापस आ गये। हमने सोचा, आज हमने बहुत बड़ा काम कर दिया। हमने डी.एम. से बात कर ली। हमारे पास लिखित कुछ नहीं था। न अर्जी थी, न डी.एम. ने कुछ लिखकर दिया।

तो गाँव वालों ने आप लोगों से कुछ कहा?
डी.एम. के पास जाने से पहले हम अपने ग्राम-प्रधान से ही पूछ रहे थे कि यह क्या हो रहा है। पर प्रधान तो पहले ही बिक चुका था हमारा। हमने डी.एम. से कहा कि आप एस.डी.एम. को गाँव में भेजकर पता लगाइये।

किस नदी पर बन रही थी यह परियोजना?
केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक मंदाकिनी नदी में 9 बाँध स्वीकृत हैं जिनमें से 3 में काम चल रहा है।

तो एस.डी.एम. आये आपके गाँव में?
हाँ, हमने जंगल में ही बैठक रखी। सारे गाँव वाले भी वहीं थे। एस.डी.एम. भी वहीं आये। हमने उन्हें बताया कि टेस्टिंग से लोगों के मकानों में दरारें आ गयी हैं। एस.डी.एम. ने कम्पनी वालों से कहा कि आप सारे गाँव को विश्वास में लेकर काम करना। अगर आप गाँव को विश्वास में नहीं लेते तो आप यहाँ काम नहीं कर सकते। एस.डी.एम. ने उनको लिखित में दिया लेकिन कम्पनी ने किसी से बात नहीं की। र्टेंस्टग के बाद वे सीधे जंगल काटने लगे। गाँव में भी दलाल होते हैं। कम्पनी ने उनको अपनी तरफ कर लिया।

कितने गाँव इस परियोजना से प्रभावित हो रहे थे?
कुल 32 गाँव थे। पर हमें ऐसा पता नहीं था। हम तो सोच रहे थे कि हमारा ही गाँव प्रभावित है। लेकिन हम लगातार आवाज उठाते रहे। एक दिन देहरादून के रवि चोपड़ा जी ने मेरे लिए चिट्ठी भेजी कि हम बेटबगड़ में आये हुए हैं। वहाँ मीटिंग है, आप भी वहाँ आ जाओ। हम दो-तीन लोग गए। उन्होंने बताया कि वे लोग नदी बचाओ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, आपको भी हमारे साथ आना है सोनप्रयाग। वहाँ से हम पदयात्रा में चलेंगे रामनगर तक। इन सब लोगों से मेरा परिचय पहली बार रामनगर में हुआ।

बेटबगड़ या सोनप्रयाग जाने के लिए आपने अपने पति से पूछा?
मैंने बताया उन्हें, मेरा यह काम आ गया है तो मुझे जाना है। मैं महिला मंगलदल की अध्यक्षा थी।

आपको यह नहीं लगा कि मेरा घर का काम छूट जायेगा, खेती-बाड़ी, गाय-भैंस?
सब कुछ है लेकिन अध्यक्ष होने के नाते मैं चली गई। पति ने मना करना था तो अध्यक्ष बनते समय रोकना था। फिर तो मेरा कर्तव्य है कि मैं जाऊँ। उस समय हमने चन्द्रापुरी में बैठक रखी। 32 गाँवों के लोगों को बुलाया। सबसे कहा कि हमने पदयात्रा में जाना है। लोगों को जगाना है। जब हम मीटिंग से लौट रहे थे तो हमने देखा कि कुछ नेपाली हमारा जंगल काट रहे थे। उन्होंने 30 बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर गिरा दिया था। हम 7-8 महिलाएँ थीं।

कौन-कौन?
मनोरमा देवी, सरधा देवी, महेश्वरी भंडारी, राजेश्वरी खत्री, विजया रौथाण, सरोजिनी नेगी, बसन्ती नेगी, कमला भंडारी। हमने उनसे पूछा, तुम्हें किसने अनुमति दी पेड़ काटने की। उन्होंने कहा, प्रशासन ने दी। महिलाओं ने कहा, तुम्हें हथियार चलाना है तो हम पर चलाओ। हम पेड़ नहीं काटने देंगी।

सुशीला, क्या आपने चिपको आन्दोलन का नाम सुना है?
वह तो मैंने अब सुना, जब मैं लोगों के बीच आई। पहले नहीं सुना था। मैंने उनसे कहा यदि आप सुरक्षित रहना चाहते हो तो आप हथियार नीचे रखें। उन्होंने हाथ जोड़े और कहा, हमें कम्पनी वालों ने भेजा है। हमें छोड़ दो, हम चले जाते हैं। उस समय से आज तक उस जंगल में एक पेड़ नहीं कटा। मैंने जब गाँव में जाकर यह बात बताई तो लोग उल्टा मुझसे कहने लगे कि इस तरह काम रुकवाओगी तो तुम्हें जेल जाना पड़ेगा। वह जंगल तो हमने बचा लिया। फिर कम्पनी ने जहाँ पेड़ नहीं थे, वहाँ से सड़क निकाली। फिर हम सोनप्रयाग गए। नरेन्द्र नेगी भी वहाँ आये थे। हमने पदयात्रा निकाली। नारे लगाये। फिर हम रामनगर गए। वहाँ सारे लोगों से जान-पहचान हुई। तब से लोग हमारी घाटी में आने लगे।

राजनेता नहीं आये आप लोगों से बात करने?
क्यों नहीं? सतपाल महाराज आये। तब हमारा धरना चल रहा था, जो 6 महीने तक चला। 32 गाँवों के लोग बारी-बारी से गाजे-बाजे के साथ धरने पर आते थे। सतपाल महाराज ने कहा- मेरी पत्नी ऊर्जा मंत्री थी तो उत्तराखण्ड के विकास के लिए उन्होंने इस योजना को स्वीकृत किया। परन्तु अगर इसमें 32 गाँव डूब रहे हैं तो मैं चुनाव जीतूंगा तो इसे बंद करवा दूंगा। सारी जनता ने उस समय उनको वोट देकर सांसद बना दिया। लेकिन सतपाल महाराज ने धरना उठा दिया। इससे पहले 7 महीने तक कंपनी का काम बंद रहा।
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.

आप खंडूरी जी से भी मिले थे?
राधा बहन जी और रवि चोपड़ा जी ले गए थे मुझे। तब एस.के. दास मुख्य सचिव थे। उनके पास भी गए। उन्होंने कहा, हमने तो ऐसे स्वीकृति दी थी कि जहाँ जंगल नहीं हैं, जो भूमि बेकार है, वहाँ तुम प्रोजेक्ट लगाओ। मैंने कहा, जो सिंगोली-भटवाड़ी परियोजना बन रही है, वहाँ तो तमाम लोगों की सिंचाई की जमीन है, वन पंचायत के जंगल हैं और कदम-कदम पर गाँव हैं। उसके अन्दर वे ब्लास्ट करके सुरंग बनायेंगे। ऊपर से गाँव बसे हैं। यह इलाका जोन-5 में आता है। भूकंप वाला क्षेत्र है, अभी तो 99 के भूकंप के तिरपाल वहाँ बँट रहे हैं। ऐसी स्वीकृति कैसे दी आपने?

इतना बोल लेती हो आप?
हाँ, अब तो मुझे हिन्दी लगानी आती है। उस समय तो मुझे हिन्दी लगानी भी नहीं आती थी। यह आप ही लोगों की कृपा है। आपके बीच में रहते हुए मैं इतना सब सीख गई हूँ। खंडूरी जी ने उस समय परियोजना पर रोक लगा दी थी लेकिन खंडूरी गये, निशंक आया। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल ने निशंक से जाकर कहा। हमने सुना कि निशंक ने करोड़ों रुपया खाया कंपनी से और रोक हटा दी। कंपनी वाले मुझे फोन कर रहे थे कि सुशीला भंडारी तुमको बधाई। मैंने कहा, मुझे किस बात की बधाई। बधाई तो उनको दो जो केदारनाथ क्षेत्र की विधायक कंपनी की पियोन बन गई। वे चुप रह गये।

इतना बोलना कहाँ से सीखा सुशीला आपने?
बचपन में मेरे पिताजी ग्राम प्रधान थे। बाहर के लोग हमारे ही घर पर आते थे। उनका आदर सत्कार करना, पिता के घर में हमने सीखा। मेरे पिताजी ने गाँव में सेब, आड़ू आदि फलों के पेड़ लगाना सिखाया। हमारे घर में आलू ले जाने के लिए  60-60 खच्चर आते थे। मेरे पिताजी ने आज भी ऐसा जंगल बना रखा है कि आप जाकर देखिए उसे।

माँ भी हैं अभी आपकी?
मेरी माँ तो पिछले साल खतम हो गई। जब मैं जेल में थी तब मेरी माँ मेरे लिए बहुत परेशान थी। मेरे पिताजी पहले कहते थे कि लड़कियों को पढ़ाकर क्या करना है। पर अब मुझसे कह रहे थे कि तुझे मैंने पढ़ाना चाहिए था। मैंने जब पिताजी से आन्दोलन की कहानी लगाई तो उन्होंने कहा, या तो पाँव बाहर नहीं रखना है, रखना है तो निभाना है। जब हम मन्दाकिनी के किनारे पदयात्रा कर रहे थे तो सारी महिलाओं ने नदी किनारे पर संकल्प लिया कि गंगा माँ, हम तुझे बचायेंगे। भले ही हम चले जायेंगे जेल में, पर हम तुझे जेल में नहीं जाने देंगे। 12 किमी. की सुरंग में तू चली जायेगी तो वह तेरे लिए जेल है।

सुरंग बन गई है?
नहीं, सुरंग तो अभी नहीं बनी। गंगा सुरंग में नहीं जायेगी, यह हम सबका विश्वास है। वह संकल्प मेरे भीतर बैठा हुआ है। उसी ने मुझे मजबूत किया है।

आपको कोई लालच नहीं दिया कंपनी ने?
जंगल की जब बात आई तो गाँव वालों ने कहा कि हमें प्रति परिवार के हिसाब से दस-दस लाख का मुआवजा दे दो। कंपनी ने सोचा कि यह तो 200 परिवारों के हिसाब से 20 करोड़ हो जायेगा। उन्होंने मुझे ऑफिस में बुलाकर कहा, तुम्हें हम 50 लाख रुपये देते हैं, तुम कहीं भी कोठी बनाकर रहो, लेकिन आन्दोलन छोड़ दो। मैंने कहा, यह मेरे लिए काला धन है। इसे लेकर मैं कहाँ जाऊंगी। मैं तुमसे न तो भीख लूंगी, न तुम्हारे आगे सर झुकाउंगी। 

लेकिन जंगल का मुआवजा कैसा? जंगल तो आपने बचा लिया था।
हमने एक ढाल का जंगल बचा लिया था। लेकिन दूसरी ढलान के जंगल से उन्होंने सड़क निकाल ली। गाँव के लोग ही दलाल बनकर मिल गये कंपनी के साथ। गाँव वालों को भी खरीद लिया कंपनी ने। पहले हम 120 महिलाएँ थीं एक साथ पर अब केवल 20 रह गई हैं। आन्दोलन में विश्वासघात किया लोगों ने। मेरे लिए कहा जा रहा है कि उसे तो कंपनी ने गाड़ी दे रखी है। उसने तो मकान बना लिया है। तुम उसके पीछे क्यों जा रहे हो। महिलाओं की भी दिक्कतें हैं। किसी के छोटे बच्चे हैं, किसी के पास आने-जाने के लिए पैसे नहीं हैं।

यह हर आन्दोलन में होता है।
उन्होंने मुझे मारने का भी षडयंत्र रचा पर मेरे भी हितैषी वहाँ थे, जिससे मैं बच गई। जब वे मुझे मरवाने में असफल हो गए तब कंपनी ने मेरे ऊपर मुकदमे ठोक दिये। मैंने तो सुई बराबर उनका नुकसान नहीं किया पर उन्होंने मेरे ऊपर 11 मुकदमे ठोक दिये।
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.

क्या-क्या आरोप लगाये गये हैं आप पर?
मुझे तो अभी तक पता भी नहीं है कि किस बात के मुकदमे हैं ये।

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलने आप लोग दिल्ली भी गये थे?
हाँ, 5 जून पर्यावरण दिवस को हम केदारघाटी संघर्ष समिति के कुल 11 लोग श्री जयराम रमेश जी से मिलने गये थे। राधा बहिन जी, विमल भाई, नौटियाल जी और भी लोग थे। तीन बार हम मंत्रालय में गये। पूरी चर्चा हुई, कंपनी को तभी बंद हो जाना चाहिए था।

वहाँ क्या बात हुई?
हमने तो यही कहा कि यह जंगल हमारा लगाया हुआ है। हमने उसे बच्चों की तरह पाला है। हम उसे बचाने के लिए धरना दे रहे हैं और वे पहाड़ों को खोखला कर रहे हैं। मंत्री जी ने कहा, मैं आप लोगों का पूरा समर्थन करूंगा पर उनका तो मंत्रालय ही बदल गया।

आपको गिरफ्तार कब किया उन्होंने?
यह जनवरी 2009 की बात है। कंपनी वाले जे.बी.सी. मशीन लगा रहे थे कटान करने के लिए। तो वहाँ सब महिलाएँ भी थीं। पुलिस भी आ गई थी। मैंने डी.एम. साहब को फोन पर कहा कि जब तक  यहाँ पर हम महिलाएँ हैं, कंपनी वाले यहाँ मशीन नहीं लगा सकते। मशीन वालों से भी मेरी बहस हो गई। तब तक जगमोहन झिंक्वाण वहाँ आ गए। पुलिस उन पर डंडे बरसाने लगी। मैंने उनका डंडा पकड़ा और कहा, आप डंडे क्यों मार रहे हो। पुलिस वालों ने उनको पकड़ा और मुझे भी खदेड़ा और गाड़ी में डाल दिया। पहले वे हमें थाने ले गये कि बयान लेंगे। फिर जखोली तहसील में ले गये। वहाँ एस.डी.एम. आया। उसने कहा, कल आपके बयान होंगे फिर आप घर चली जायेंगी। उन्होंने एक कागज पर मुझसे और झिंक्वाण से दस्तखत करने को कहा। मैंने एस.डी.एम. से कहा, भले ही आप मेरा गला काट दो पर मैं कागज पर दस्तखत नहीं करूंगी। झिंक्वाण को तो उन्होंने बहुत मारा पर उन्होंने भी दस्तखत नहीं किये। रात को हम वहीं रहे। सुबह एस.डी.एम. ने कहा कि रुद्रप्रयाग जाना है। जब हम रुद्रप्रयाग पहुँचे तो वहाँ बहुत भीड़ थी। हमारे गाँव से भी लोग आये थे। वहाँ हमें कोर्ट में ले गये। कोर्ट में हमने कहा कि हम जमानत नहीं करायेंगे। हमें तो पता ही नहीं है कि इन्होंने हमें क्यों पकड़ा। हमने तो कोई अपराध किया नहीं। हम क्यों करायेंगे जमानत। सारे वकील वहाँ आ गये थे।

रुद्रप्रयाग से आपको पौड़ी ले गये?
हाँ, वहाँ जाकर मैंने 7 दिन तक खाना नहीं खाया। अल्मोड़े से शमशेर सिंह बिष्ट जी आये। उन्होंने कहा, खाना पड़ेगा तुमको। नहीं तो लड़ाई कैसे लड़ोगी। तब खाना खाया मैंने। वहाँ जेल में बनारस, इलाहाबाद, मुम्बई, देहरादून, दिल्ली सब जगह से लोग मिलने आये। हरिद्वार से साधु-संत भी आये।

वहाँ और भी महिलाएँ थीं रुद्रप्रयाग से?
वहाँ उस समय 21 महिलाएँ थीं। वे सब गुनहगार महिलाएँ थी। रुद्रप्रयाग से तो  जगमोहन झिंक्वाण और मैं दो ही गिरफ्तार हुए थे।

पौड़ी जेल में आपको राजनैतिक कैदी की सुविधाएँ दी गईं?
जेलर ने मुझसे पूछा- आप अकेले कमरे में रहोगी? मैंने सोचा मैं अकेले रहकर क्या करूंगी। यहाँ तो सब महिलाएँ हैं। इनसे बातें करूंगी, चर्चा करूंगी तो इनके साथ ही रहूंगी।
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.

आपके पास अपना सामान था?
सामान तो पौड़ी के लोग ले आये। कपड़े, चप्पल, शॉल, खाने-पीने का सामान सब वहाँ के लोग ले आये। लेकिन वहाँ जेलर पर कंपनी से दबाव बनने लगा कि इनकी जमानत करवाओ तो मैंने कहा, मैं गुनहगार नहीं हूँ। मेरे लिए यह मंदिर है। मैं यहाँ जनहित में तपस्या कर रही हूँ।

अंत में बिना शर्त रिहा हुईं आप?
हाँ, देहरादून में भी दीदी लोगों ने (कमला पंत आदि) बहुत किया मेरे लिए। मेरी बिना शर्त रिहाई के लिए बहुत दबाव बनाया।

जेल में क्या किया करती थीं?
मैंने गीत और भजन लिखे अपने इलाके के विनाश के बारे में। कैदी महिलाओं को भी कीर्तन सिखाया। उन सबकी अपनी कहानियाँ उनसे सुनती थी। मैं यह सोच रही थी कि एक महीना और जेल में रह जाती तो मैं अंग्रेजी पढ़ना-लिखना भी सीख जाती।

क्या वे महिलाएँ पढ़ी-लिखी थीं?
हाँ, कोई कक्षा 8, कोई 10 तथा कोई इंटर पास भी थीं।

जेल में कष्ट कितना था?
नहीं, कोई कष्ट नहीं था। उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया।

जेल से कैसे छूटीं आप?
कंपनी वालों ने मेरे गाँव से कितने लोगों को जेल में भेजा कि मैं जमानत करवा लूँ। एक दिन वे मेरे पति को अपनी गाड़ी में ले आये। मेरे पति एक कागज लाये थे कि इसमें दस्तखत कर दो। वे तो रोने लगे कि मेरा घर बर्बाद हो गया पर मेरे बिल्कुल आँसू नहीं आये। वे परेशान हो गये थे। शादी के बाद हम कभी अलग नहीं रहे। लोगों ने अलग भड़काया कि उसे अब 7 साल की सजा हो जायेगी।

इससे पहले तुम्हारे पति पौड़ी नहीं आये तुमसे मिलने?
नहीं, पर जब मैं तारीख में रुद्रप्रयाग जाती थी तो वहाँ आते थे। उन्होंने कहा, मेरे प्राण रखना है तो इसमें साइन करो। मैंने कहा, आपका प्राण तो स्वतंत्र है। आप घर में हैं, आपके बच्चे आपके साथ हैं। मुझसे आप जबरदस्ती साइन करवायेंगे तो मेरा प्राण नहीं रहेगा। मैंने कहा, या तो कंपनी बंद होगी या मेरी बिना शर्त रिहाई होगी या मेरी अर्थी इस जेल से निकलेगी। मैंने पति से कहा, आप जमानत पर मुझे ले जायेंगे तो मैं घर नहीं जाऊंगी, सुरंग में बैठूंगी।

आपको इतना गुस्सा क्यों आता है सुशीला?
इस विनाश को लेकर मेरे अन्दर बहुत गुस्सा है दीदी।

अंत में कितने दिन में छूटे?
65 दिन में।
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.

दोनों एक साथ छूटे?
हाँ।

आपकी ओर से वकील कौन था?
वकील तो नौटियाल जी (गंगाधर नौटियाल) हैं। वे तो सब जानते हैं। हमें तो उनसे कुछ कहने की जरूरत ही नहीं।

उनसे कब हुई आपकी जान-पहचान?
जब हमने 6 महीने तक धरना दिया था, उन्हीं दिनों केदारघाटी संघर्ष समिति बनाई गई थी। उसमें कई लोगों को रखा गया था- नौटियाल जी, झिंक्वाण जी, पुष्पवाण जी। जब मुझे एक दिन पेशी के लिए रुद्रप्रयाग को आना था, मैं सुबह जल्दी उठ गई। मैंने रात में सपना देखा कि गंगा जी आई मेरे कमरे में और मुझे बिस्तर सहित पूरा भिगो गई। मैं स्वप्न में ही कमरे से बाहर आ गई। मुझे लग रहा था कि शायद आज हम जेल से छूट जाएँ। तो वहाँ एक 70 साल की बुढ़िया थी, नारायणबगड़ की। उन्होंने पूछा, आज इतनी जल्दी कैसे उठ गई। मैंने कहा आज गंगा माँ मुझे घर भेज रही हैं। तो वे रोने लगीं कि आप हमको यहाँ जीवित रख रही हो। रामायण की चौपाई, भजन, गीत सुना रही हो, चर्चा कर रही हो। मैंने उनसे कहा, ताईजी, आप रोओ मत। जिस समय मैं बाहर को जाऊंगी, आप मेरी साड़ी का पल्लू पकड़ लेना और मेरे साथ बाहर आ जाना। आप भी छूट जायेंगी। सच में बाहर निकलते समय ताईजी ने मेरा पल्ला पकड़ लिया।

रुद्रप्रयाग कोर्ट में क्या हुआ?
मेरी पेशी लगी तो जज ने पूछा, सुशीला भंडारी आप जमानत क्यों नहीं करवाना चाहती हैं? मैंने कहा, मैं बेगुनाह हूँ। जज ने कहा, ठीक है, आप बाहर जाओ। 2 बजे आपको बुलायेंगे। 2 बजे हम दोनों से कहा, ये पाँच धाराएँ जो आप पर लगी हैं, इनको मैं खत्म करता हूँ। बिना शर्त मैं आपको रिहा करता हूँ। 4 अप्रैल की यह घटना है। हम फिर पौड़ी गए और 5 अप्रैल को घर आये।

लेकिन अभी भी आप लोगों पर मुकदमे हैं?
जब हम घर आये तो देखा, जहाँ पर से हमारी गिरफ्तारी हुई थी, कंपनी  ने उस जगह पर पुल लगा दिया था। 8 अप्रैल को ही झिंक्वाण ने उस पुल पर अपना बिस्तर लगा दिया और टैण्ट लगा दिया। 8 महीने तक सारे गाँव वालों ने उस पुल पर धरना दिया और कंपनी को काम नहीं करने दिया। 14 अप्रैल को हम महिलाओं ने बचे हुए जंगल में झोपड़ी बना दी और रात-दिन वहाँ पहरा देने लगे। तो मुकदमे हम पर फिर लग गये। उन्होंने मेरे खिलाफ दीवानी दावा कर दिया। खुद एक डोजर पर आग लगा दी मुझे फँसाने के लिए।

आप केवल महिलाएं ही थीं?
हमारे साथ पुरुष भी थे। रात को महिलाएँ रहती थीं। सुबह वे घर जाती थीं तो पुरुष आ जाते थे। जिस दिन मैं अपनी माँ के अन्तिम संस्कार के लिए मायके गई थी,उन्होंने सुबह-सुबह पेट्रोल डालकर झोपड़ी में आग लगा दी। पुरुष तो बाहर आ गये पर झोपड़ी जल गई। आग लगाकर जो भाग रहे थे पुरुषों ने उनको पकड़कर पंचायत घर में बंद कर दिया। फिर पटवारी को बुलाया। पटवारी ने समझौता कराया कि ये 20 हजार रुपये देंगे। तुम अपना टिन शेड बनाओ। वे भी गाँव के ही आदमी थे, जिन्होंने आग लगाई। कोई और होता तो हम उन्हें जेल पहुँचाते। कंपनी से दो पैसे के लालच में ऐसा काम किया। फिर उन्होंने प्लान बनाया कि नीचे मशीनें ले चलो काम की जगह पर। महिलाएँ नीचे आयेंगी तो उनका टिन शेड तोड़ देंगे। लेकिन हमें इसकी सूचना मिल गई।

कंपनी में आपके लोग भी थे?
हाँ, हमारे हितैषी भी वहाँ थे। हम 10 महिलाएँ एक हाथ में दराँती और एक हाथ में लाठी लेकर तैयार हुईं। 8 महिलाएँ नीचे गईं जहाँ गाड़ी आने वाली थी। दो जो सबसे तेज थीं, वे रहीं कुटिया में। कुटिया में पत्थर रख दिये कोई आये तोड़ने तो पत्थर मारना। अब हम आठ महिलाएँ- एक लाइन में लगी हुई- एक हाथ में दराँती, दूसरे में लाठी। रात 11 बजे कंपनी वाले आये तो हमने उनसे कहा, अगर अपनी जान प्यारी है तो सीधे चले जाओ वापस, वे चले गए। ऊपर कुटिया में जो लोग आये थे उन्हें भी उन महिलाओं ने भगा दिया। तो जंगल बचाने के लिए हमने ऐसी परिस्थितियाँ झेलीं 8 महीने तक। रक्षाबंधन भी  जंगल में मनाया। लोगों ने भाइयों को राखी बाँधी, हमने पेड़ों को।

नेता लोग नहीं आये कभी आपके समर्थन में ?
जब आन्दोलन शुरू हुआ तो मैंने कहा लोगों से कि पकड़ो विधायक को, पकड़ो पंचायत अध्यक्ष को। पूछो इनसे कि तुम हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधि हो। तुम क्या कर रहे हो? लोगों ने कहा, वे खुद धरना स्थल पर आयेंगे । उन्होंने क्यों आना था हमारे पास। उन्होंने अपनी गाड़ियाँ कम्पनी में लगा दीं। वे तो कम्पनी से कमीशन खाते थे। हमारे बीच भी पार्टियों के लोग थे। कम्पनी ने तो मीडिया को भी खरीद लिया और प्रतिनिधियों को भी। अब मुख्यमंत्री हैं विजय बहुगुणा जी। अब यह तो उत्तराखण्ड में एक कलंक के नाम पर बन गये मुख्यमंत्री।

पार्टी वाले ठीक नहीं हैं तो क्या साधु-संत तुम्हें ठीक लगते हैं?
साधु-संत कहाँ ठीक हैं। उनकी भी बड़ी-बड़ी कोठियाँ हैं। मुझे पता है कि कौन क्या है? लेकिन मेरी तो यही चिन्ता है कि हमारा पहाड़ कैसे बचे? गंगा कैसे बचे? सन्त भी गंगा बचाने की बात करते हैं। 12 किमी. तक गंगाजी सुरंग में रहेंगी तो पवित्र कैसे रहेंगी?

सुशीला, मुझे तो लगता है कि चाहे हम कितना विरोध करें, ये परियोजनाएं तो बनने ही वाली हैं। आप क्या सोचती हो?
मैंने तो सीधा कह दिया कि एक तरफ तुम बोर्डर पर मरवा रहे हो हमारे भाइयों को, दूसरी तरफ तुम भूमि बेचकर, गंगा को बेचकर, खनन करवाकर किसका विकास करवा रहे हो। अब ये कौन से और कैसे वैज्ञानिक हैं जो नहीं देखते कि कहाँ है केदारनाथ, कहाँ है वासुकि ताल, कहाँ है त्रिजुगीनारायण और यहाँ इनके बीच पहाड़ों में सुरंग बना रहे हैं। हम पहले अंग्रेजों के गुलाम रहे अब ये हजारों कम्पनी आ रही हैं हमारे देश को गुलाम करने।

कम्पनियाँ तो इसी देश की हैं।
हाँ, पर पैसा खायेगी सरकार। घर से बेघर होगी गरीब जनता। यह ऊर्जा प्रदेश नहीं, मुर्दा प्रदेश बनने वाला है।

आगे के लिए आन्दोलन की रूपरेखा बनी है कोई?
हम तो लड़ ही रहे हैं अभी। लड़ाई खत्म कहाँ हुई।
-प्रस्तुति: उमा भट्ट
Conversation: This is not going to be an energy state but a dead state.
उत्तरा के फेसबुक पेज को लाइक करें : Uttara Mahila Patrika
पत्रिका की आर्थिक सहायता के लिये : यहाँ क्लिक करें