आप लड़की हैं भूल जाइए
राजकुमार कुम्भज
आप लड़की हैं भूल जाइए
भले ही कुछ देर के लिए ही सही भूल जाईए
और अपने होने का होना दिखाइए
हाथों में कंगन ही नहीं
बंदूक भी उठाइए
जो नचा रहे हैं सदियों से आपको बांधकर घुंघरू
अब थोड़ा उनको भी नचाइये
जिन्होंने आपको, न दिन देखा, न रात
और कश्मीर से कन्याकुमारी तक
ताज़ा गर्म गोश्त का ठेला बना दिया
सो़फा-कम बैड ही नहीं
भागती हुई दुनिया में भागते-भागते
या कि मांगती हुई दुनिया से भागते-भागते
वस्तुओं से भी ज्यादा वस्तुओं का विज्ञापन
और विज्ञापन में भी वस्त्रहीन बना दिया
उतार दीजिए उनके चेहरों से चेहरा
नोच लीजिए उनका क़फन
वे नंगे थे, नंगे हैं, नंगे ही जाना चाहिए
जलते अंगारों पर
अब ज़रा भी कूदने की
ज़रूरत नहीं है आपको
आप तो अब बस हंटर उठाइए
आप तो अब बस तीर-तलवार चलाइए
आप तो अब बस खुद-मुख़्तार हो जाइए
फ़ैसला कीजिए और फैसला सुना दीजिए
कुत्तो सावधान
आगे जाग रही हैं शेरनियाँ
अभी अपने बच्चों को दूध पिला रही हैं
और दाँत सा़फ कर रही हैं, तो क्या हुआ
अपने पुश्तैनी नाखून भी तो कर रही हैं तीक्ष्ण
क्षण-क्षण बदल रही है दुनिया
आप भी बदल जाइए, ठहाका लगाइए
खुला है मैदान, खुला है आकाश, खुले रखें बाल
आप लड़की हैं भूल जाइए।
(Rajkumar Kumbhaj)
उत्तरा के फेसबुक पेज को लाइक करें : Uttara Mahila Patrika